शामली, मई 7 -- पीएनबी चौसाना में मंगलवार की सुबह को उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पडा। दरअसल बैंक के करीब 4-5 अधिकारियों व कर्मचारियों को एकदम से स्थानांतरण हो गया। जिसके बाद बैंक मे एक कर्मचारी बचा।स्थानांतरण होकर आये अधिकारियों ने चार्ज नही लिया,जिस वजह से बैंक मे उपभोक्ताओं को बिना वित्तीय सुविधाओं को प्राप्त किए बिना वापस लौटना पडा। चौसाना के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक में प्रबंधक सहित करीब 4-5 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया और उनके स्थान पर नये अधिकारियों को नियुक्त किया गया। मंगलवार को बैंक मे एक ही कर्मचारी पहुॅचा तो उपभोक्ताओं को वित्तीय लेनदेन नही हो सका। बताया गया है कि जिन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है,उनके आईडी पासवर्ड नही बन सके। जिस कारण अधिकारी काम नही कर सकें। अधिकारियों के काम नही करने के कारण ...