शामली, नवम्बर 27 -- चौसाना पुलिस चौकी पर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी सचिन यादव का सोमवार देर शाम मेरठ के बहसूमा में हुए सड़क हादसे में निधन हो गया। बाइक और स्कार्पियो की भिड़ंत में सचिन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ बाइक पर सवार सोनू भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। सचिन यादव पुत्र राजबीर सिंह, ग्राम बटावली, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ के निवासी थे। वे 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे और चौसाना पुलिस चौकी पर डायल 112 पर तैनात थे। सचिन यादव 12 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर मेरठ गए हुए थे, जहां यह दुखद हादसा हुआ। बताया गया कि सचिन यादव हंसमुख, मिलनसार और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुलिसकर्मी थे। उनके पीछे तीन बेटियां और एक नवजात पुत्र हैं बड़ी बेटी 10 वर्ष, मंझली बेटी 7 वर्ष, छोटी बेटी 3 वर्ष औ...