शामली, मई 7 -- चौसाना पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुये सरेराह एक छात्रा के साथ बदसलूकी करते हुये छेडछाड की है। घटना वहॉ लगे एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिस छात्रा के साथ घटना घटित हुई है,वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पुलिस बदमाशों पर व घटनाओं पर लगाम लगाने के चाहे जितने मर्जी दावे करें लेकिन मंगलवार को चौसाना पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक छात्रा के साथ घटित घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। छात्रा मुख्य मार्ग से जुडी गली मे खडी थी। उसी दौरान विपरित दिशा से एक बाइक सवार युवक आता है और छात्रा के साथ छेडछाड करके बाइक से ही भाग जाता है। पूरी घटना वहॉ लगे सीसीटीवी कैमरे मे केैद हो गई। पीडिता मुकाबला करते हुये आरोपी युवक की बाइक का पीछा करती है लेकिन तब तक ...