शामली, दिसम्बर 26 -- गन्ना क्रय केंद्रों से चीनी मिलों को गन्ना ढुलाई करने वाले ट्रक लोगो के लिए खतरा बने हुए है।चौसाना की मुख्य सडको पर ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक और ट्राले बेरोकटोक के दौड़ रहे हैं। इन वाहनों में क्षमता से कहीं अधिक गन्ना लादा जा रहा है, जिससे हादसे का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। चौसाना में शुगर मिलों के संचालन के साथ ओवरलोड वाहनो का सडको पर कब्जा होने का मंजर देखा जाता है। संपर्क मार्गों से लेकर हाईवे तक गन्ने से लदे ट्रक सड़कों पर रेंगते और झूलते नजर आते हैं। न तो प्रशासन की चेतावनी का असर दिखता है और न ही किसी प्रकार की निगरानी होती है। वहीं इन ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर न होने से कोहरे के मौसम में टक्कर की आशंका और बढ़ जाती है। कंवरपाल शर्मा,सोनू राणा,मनोज गोस्वामी,प्रवेश कुमार,रूपेश सैनी का कहन है कि ओवरलोड ट्रक सड़क पर आत...