शामली, जनवरी 29 -- हरियाणा नार्कोटिक्स की टीम ने चौंसाना के एक मेडिकल संचालक को भारी मात्रा मे नशीली दवाईयांे के साथ पकडा है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बुधवार को चौसाना पहुॅची और जानकारी की। कार्यवाही के बाद अन्य मेडिकल संचालक भूमिगत हो गये और दुकानों से दवाईयों को हटा दिया। चौसाना मे नशीली दवाईयों का कारोबार चर्म पर है। जहॉ स्मैक व मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचे जाना आम बात है। जानकारी के अनुसार चौसाना का एक मेडिकल स्टोर संचालक को हरियाणा मे 4 हजार से अधिक नशीली दवाईयों के साथ पकडा है।जिसमे गर्भवती महिलाओ के इस्तेमाल मे आनी वाली अनवांटेड टेबलेट भी शामिल है। मेडिकल स्टोर संचालक के पकडे जाने के बाद मेडिकल स्टोर एसोशिएसन के पदाधिकारी करनाल पहुॅचें और आरोपी को छोडने की गुजारिश की गई लेकिन पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिय...