शामली, नवम्बर 23 -- बीएलओं की डयूटी निरीक्षण व कार्य की प्रगति रिपोर्ट की जांच को सैक्टर मजिस्ट्रेट चौसाना के प्राथमिक स्कूल पहुॅचे ओर बीएलओ व सुपरवाईजर से मुलाकात कर कार्य की प्रगति रिपोर्ट की जांच की। इस दौरान बीएलओ ने अपनी समस्याओं से सैक्टर मजिस्टेªट को अवगत कराया। चौसाना के मुख्य बाजार मे स्थित प्राथमिक स्कूल मे शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट कपिल देव ने पहुॅचकर एसआईआर की प्रगति रिपोर्ट देखी और बीएलओं डयूटी पर तैनात कर्मियों से समस्या पर चर्चा की। बीएलओ अरुणा ने अपनी समस्या को रखा ।कर्मियों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ फॉर्म बांटना, कलेक्ट करना, भरना और सबमिट करना जैसे कार्यों में इतना समय लग रहा है कि उन्हें खाने तक का अवसर नहीं मिल पा रहा। बीएलओं ने पंचायत सहायकों , आशा वर्करों की मदद की मांग की। बीएलओं एसआईआर का फार्म पूरा ...