रुडकी, जुलाई 21 -- चौली शहाबुद्दीनपुर गांव में जल निकासी नहीं होने से सोमवार को बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। घरों में पानी भरने से लोगों को आर्थिक नुकसान झेलने के साथ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सोमवार दोपहर बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से जलनिकासी की व्यवस्था की व्यवस्था की। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नगर पंचायत भगवानपुर में भी दुकानों और लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...