रांची, जून 24 -- इटकी, प्रतिनिधि। नगड़ी के चौली पतरा स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार को दूसरे भी दिन ग्रामीणों ने वाहनों से टैक्स वसूली नहीं करने दी इससे विभाग को हजारों का नुकसान उठाना पड़ा। टोल प्लाजा पर बिना रोक टोक के सैकड़ों वाहनों का दिन भर आवागमन जारी रहा। ज्ञात हो कि सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के पास प्रदर्शन कर रांची-गुमला मुख्य मार्ग साढ़े 10 घंटे तक जाम कर दिया। ज्ञात हो कि आंदोलनकारी ग्रामीण चार फरवरी को टोल प्लाजा हाई मास्ट लाइट का टावर गिरने से दबकर मारे गए तीन मृतकों और चार घायलों को मुआवजे की भरपाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीण रात आठ बजे तक वरीय प्रशासनिक अधिकारी, विधायक और सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि के आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचने पर टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन के लिए तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मृत...