कटिहार, अगस्त 1 -- आजमनगर, एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर से चौलहर पंचायत की दूरी करीब 6 से 7 किलोमीटर है। बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को आए दिन घातक बीमारी का सामना करना पड़ता है। चौलहर तथा मरबतपुर पंचायत से इस क्षेत्र में 20 से 25000 की आबादी है। चौलहर पंचायत के मुखिया मोहम्मद महबूब आलम ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को मलेरिया, हैजा, डायरिया बुखार आदि घातक बीमारी का शिकार होना पड़ता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र शेखर के माध्यम से पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराये जाने हेतु एक आवेदन देकर जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी आजमनगर से एनओसी लिए जाने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा अनुशंसा के फल स्वरुप आ...