दरभंगा, जुलाई 29 -- बिरौल। बिरौल-गंडौल मुख्य सड़क स्थित बलरा गांव के पास धौरी चौर में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे में एक युवक की लाश उपलाते हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लाश को देखने के लिए आस-पड़ोस के कई गांवों के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी से लाश को बाहर निकालकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने लोगों से लाश की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे बलरा गांव की महिलाएं घास काटने चौर गई हुई थीं। इसी दौरान उन्होंने जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे में लाश उपलाते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और जांच-पड़ताल की। थ...