बेगुसराय, जुलाई 18 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बिहार सरकार के ईख आयुक्त अनिल कुमार झा शुक्रवार को चीनी मिल के दो दिवसीय दौरे पर हसनपुर पहुंचे। सेमिनार से पूर्व लगभग 4 घंटे तक उन्होंने हसनपुर चीनी मिल में गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। इसमें समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले से जुड़े चौरों से जलनिकासी, गन्ना की खेती में यंत्रीकरण की आवश्यकता, सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजना, हसनपुर क्षेत्रीय विकास परिषद् की राशि के खर्च प्रारूप सहित सभी जरूरी मुद्दों पर चीनी मिल प्रबंधन, गन्ना विभाग के अधिकारियों, ईख अधिकारी समस्तीपुर, सहायक निदेशक ईख विकास समस्तीपुर के साथ विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व ईख आयुक्त ने हसनपुर चीनी मिल के गन्ना फार्म का दौरा किया और वहां पर उन्होंने गन्ना फार्म में चीनी मिल के ड्रोन से खेत में किए जा रहे न...