लखीसराय, अगस्त 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। चौरेसिया चेतना मंच, लखीसराय की ओर से रविवार को एक बढ़ई टोला सूर्यग्रहा मे बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मंच के सचिव कृष्णनंदन महतो ने की। बैठक में वक्ताओं ने समाज की एकता और संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान चौरेसिया समाज के उत्थान और संगठन को नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में समाज को शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक मजबूती के माध्यम से आगे ले जाने की योजना पर कार्य किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के युवा वर्ग को अधिक से अधिक जोड़ने के ल...