आरा, जुलाई 10 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेरथ गांव में चेक बाउंस के एक मामले में आरोपित के घर कुर्की-जब्ती की है। बेरथ गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र चंद्रशेखर सिंह पर न्यायालय की ओर से कुर्की वारंट जारी किया गया था। गौरतलब हो कि उक्त आरोपित वर्ष 2021 के चेक बाउंस के मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिस पर आरोपी की ओर से वारंट तामिला नहीं किया गया। इसके बाद चेक बाउंस के मामले में कुर्की की गई। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...