प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को अधिक से अधिक चलाने के कारण रेलवे ने चौरी चौरा एक्सूप्रेस, विभूति समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को मैसेज भेजकर ये जानकारी दी जा रही है। स्नान पर्व से पहले आये यात्रियों को जब लौटने की समस्या बढ़ गई है। अब वे स्पेशल ट्रेनों ने आसपास के जिलों तक जाएंगे। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। तीन फरवरी को निरस्त की गई ट्रेन 12816 आनंद विहार टर्मिनल - पुरी 12488 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी 22460 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर 14050 दिल्ली-गोड्डा 15631 बीकानेर-गुवाहाटी दो फरवरी को निरस्त ट्रेन 18310 जम्मू तवी-संबलपुर दो दिन रद्द रहेग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.