गोरखपुर, नवम्बर 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के जंगल मठिया में धान की फसल काटने के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर युवक विपिन पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोशन सिंह, निवासी गगड़ा, तथा उसकी मां इंद्रावती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना में शामिल तीसरा आरोपी और रोशन सिंह का बड़ा भाई सोनू सिंह अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रातभर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। तीन टीमें उसकी तलाश में लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही हैं। सीओ मनीष कुमार शर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एसआई शिवकुमार यादव, मनीष श्रीवास्तव, कुंवर विजय सिंह, अजीत यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र तिवारी व विकास सहित पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही सुन...