गोरखपुर, मई 9 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के सीलिंग की भूमि से दुधई व जंगल मठिया की भूमि से प्रतिदिन मिट्टी खनन किया जा रहा है। दुधई में सैकड़ो एकड़ भूमि को पूरा खोद कर गढ्ढा कर दिया गया है। मिट्टी खनन के लिए काश्तकारों से डेढ़ से दो लाख रुपये प्रति एकड़ मिट्टी खनन की दर से भुगतान किया, जबकि खनन करने वालों ने एक एकड़ भूमि से मानक से अधिक मिट्टी का खनन करके तीन से चार लाख रुपया कमाकर मालामाल हो गए। दुधई व जंगल मठिया की 50 एकड़ भूमि से अधिक खनन कर दिया है। दुधई में किए जा रहे अवैध खनन को पूर्व के एसडीएम प्रशांत वर्मा व सीओ अनुराग सिंह ने पकड़ा था। एक जेसीबी व एक डंपर सीज हुई थी। इसके बाद से खेत खाली हुआ तो फिर एक बार मिट्टी खनन तेजी से शुरू हो गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। झंगहा क्षे...