गोरखपुर, मई 18 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के चौरी बदुरहिया स्थित गाड़ी धुलाई सेंटर से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने धुलाई सेंटर के शटर का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक का सामान चुरा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल जांच पड़ताल की। चौरी टोला पूर्वी सतहवा निवासी रामसमुझ मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी चौरी बदुरहिया में वाहनों की हाइड्रोलिक धुलाई सेंटर है। शुक्रवार की शाम को उनके छोटे भाई अखिलेश मौर्य दुकान बंद करके घर चले गए। शनिवार की सुबह आठ बजे दुकानदारों ने चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। मौके से धुलाई सेंटर का पूरा सेटअप गायब है। उसमें रखा हुआ जनरेटर 10 केवी, कंप्रेशर मशीन पांच एचपी मोटर के साथ, शैम्पू टैंक, कार वाशिंग मशीन व अन्य पांच लाख रुप...