गोरखपुर, सितम्बर 29 -- छेड़खानी की शिकायत पर युवती के घर किया था हमला दो पुलिसवालों को आई थी चोट, दरोगा का फटा था सिर युवती की तहरीर पर चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - पुलिसवालों ने नहीं दर्ज कराई एफआईआर, दबंगों को प्रभावशाली लोगों का संरक्षण चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सरैया ब्लॉक रोड पर रविवार की शाम छेड़खानी की शिकायत पर युवती के घर पर हुए हमले और पथराव के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो नामजद और छह अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी को प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, यही वजह है कि ...