गोरखपुर, सितम्बर 19 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य केंद्र के पास 45 वर्षीय युवक ध्यानचंद जायसवाल का शव संदिग्ध स्थिति में मिला। वह पिछले डेढ़ वर्षों से गांव में भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहा था। गांववासियों के अनुसार, ध्यानचंद अविवाहित था और रात में अक्सर स्वास्थ्य केंद्र के एक टूटे-फूटे कमरे में सो जाता था। गुरुवार शाम भी वह भिक्षाटन के बाद वहीं सोने चला गया था। शुक्रवार की सुबह स्कूल जाते बच्चों ने उसे मृत अवस्था में देखा और इसकी सूचना ग्राम प्रधान नवरंग को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...