गोरखपुर, दिसम्बर 31 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के रामपुर रकबा में मंगलवार की देर शाम एक बाइक की टक्कर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उनकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामपुर रकबा के पंडितपुरा निवासी सुभाष गौड़ (55) अपनी पत्नी लीलावती देवी के साथ पैदल घर जा रहे थे। गांव के सिवान में एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया था, जिससे सुभाष गौंड़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों ने भर्ती कराया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...