गोरखपुर, सितम्बर 9 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप जायसवाल और पूर्व मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने रेल मंत्री, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री व सांसद कमलेश पासवान व विधायक ई. सरवन निषाद को पत्र भेजकर दो ट्रेनों के चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव को बहाल करने की मांग की है। नेताओं का कहना है कि चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर कोविड 19 महामारी के समय से बंद किए गए ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर और छपरा-गोरखपुर-नौतनवां ट्रेन का ठहराव यहां फिर से बहाल किया जाए। पत्रक में नेताओं ने कहा है कि चौरीचौरा ऐतिहासिक स्थल है। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में यह स्थान विशेष महत्व रखता है। चौरीचौरा क्षेत्र की जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या ...