गोरखपुर, अप्रैल 28 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के नगर पंचायय के चौरा में मनबढ़ युवकों द्वारा गोली मारने और मारपीट करने की घटना में पुलिस ने घायल युवक के पिता राजेन्द्र शर्मा की तहरीर पर गांव के नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। राजेन्द्र ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे उनके पुत्र गौतम शर्मा को गांव के ही सतेंद्र उर्फ छांगुर, इसराफील उर्फ फ़ाटील, आकाश गौड़ ने गाली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना रात को सात बजे थाने पर दिया गया। रात दस बजे के बाद सत्येंद्र उर्फ छांगुर अपने भाई धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना, इसराफिल उर्फ फाटिल, आकाश गौड़, संजीव जायसवाल उर्फ टिंकू, संदीप कुमार, लक्ष्मीना, हेमा, आशीष जायसवाल व ऋ...