गोरखपुर, नवम्बर 23 -- चौरीचौरा/गोरखपुर, निज संवाददाता। चौरीचौरा थानाक्षेत्र में दुबियारी पुल के पास रविवार की शाम को एसटीएफ ने गांजे से भरा एक कंटेनर पकड़ा। कंटेनर से करीब सात कुंतल गांजा बरामद होने की बात कही जा रही है। टीम ने गांजे के साथ चार तस्करों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि नेपाल के काठमांडू से गांजा बिहार के हाजीपुर ले जाया जा रहा था। इससे बॉर्डर की चौकसी के साथ ही सनौली से लेकर चौरीचौरा तक के थानों की पुलिस भी सवालों के घेरे में है। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को मुखबिर के जरिए तस्करी कर गांजे की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी। टीम ने हाईवे पर लगातार निगरानी करते हुए चौरीचौरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव के पास कंटेनर को ट्रैक किया और दुबियारी पुल के करीब उसे रोक लिया। कंटेनर गोरखपुर से देवरिया के रास्ते बिहार के हाजीपु...