महाराजगंज, अप्रैल 16 -- पुरंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाने में दर्ज अपहरण व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के घर कोल्हुआ ऊर्फ सिहोरवा में चौरीचौरा पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में डुगी-मुनादी की। नोटिस चस्पा की कार्रवाई की। एक वर्ष पूर्व चौरीचौरा थाने पर क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिहोरवा निवासी मनोज साहनी पर एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा था। इस मामले में केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। मंगलवार को चौरीचौरा के उप निरीक्षक शेषमणि सिंह, कांस्टेबल प्रेमशंकर यादव, सुनील कुमार उसके घर पर पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ डुग्गी-मुनादी कराते हुए न्यायालय के आदेश के तहत नोटिस चस्पा की। एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चौरीचौरा पुलिस ने कोल्हुआ ऊर्फ सिहोरवा में धारा 82 के तहत कार्यवाही की है।

हिंदी...