महाराजगंज, जनवरी 12 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर आयोजित सिसवा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच में महराजगंज और चौरीचौरा की टीमों के बीच खेला गया। इसमें चौरीचौरा को हराकर महराजगंज की टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया। पहले मुकाबले में चौरीचौरा की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। साहिल के शानदार 62 रन, रितेश के 29 और विकास के 18 रनों के सहयोग से निर्धारित 12 ओवर में 163 रन बनाए। महराजगंज के गेंदबाज शिवकांत ने 3 विकेट, सूरज 2 और यासिर को 2 विकेट मिला। जवाब में महराजगंज के खिलाड़ी संदीप के धमाकेदार 75 और मोहन के 27 रनों के सहयोग से 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सभासद आशीष उर्फ शिब्बू मल्ल ने किया। अंपायर की भ...