गोरखपुर, जनवरी 12 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के एक युवक की सात समंदर पार ओमान में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। आर्थिक तंगी से परिवार को उबारने की उम्मीद लेकर विदेश गया युवक अपने सपनों को अधूरा छोड़ गया। चौरीचौरा क्षेत्र के विश्वम्भरपुर निवासी राजा रविदास (25) पुत्र नंदकिशोर दिसंबर 2024 में रोज़गार की तलाश में ओमान गया था। वहां वह मजदूर के रूप में काम कर रहा था। रविवार को ओमान में हुई एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। देर रात मृतक के छोटे भाई सोनू के मोबाइल फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली। राजा चार भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। परिजनों के अनुसार राजा की इच्छा थी कि वह विदेश में मेहनत कर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करे और फिर शादी ...