प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। गोरखुपर के दिग्विजय तिवारी का ट्राली चौरी चौरा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हो गया। रामबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें एक अंजान नंबर से कॉल करके बताया गया कि उनका बैग ज्ञानपुर में एक दुकान पर रखा है। दिग्विजय वहां पहुंचे तो बैग मिला लेकिन सामान गायब था। ट्राली बैग में डेढ़ हजार रुपये, कीमती घड़ी और कपड़े आदि सामान था। सामान न मिलने के बाद दिग्विजय ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...