प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने यात्रीगण ध्यान दें। यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की समयपालनता में सुधार के लिए 90 ट्रेनों की समय सारिणी में रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। यह नई समय सारिणी 15 सितंबर 2025 से चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली 25-25 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में पांच मिनट तक का परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा टूंडला जंक्शन की 21, इटावा की सात, कानपुर अनवरगंज की नौ और नैनी जंक्शन की तीन ट्रेनों का समय भी बदला गया है। रेलवे ने अपील की है कि यात्री नई समय सारिणी की जानकारी लेकर ही यात्रा करें ताकि कोई असुविधा न हो। प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी (चयनित सूची) (नई व्यवस्था 15 से 20 सितंबर के बीच लागू...