प्रयागराज, फरवरी 28 -- लखनऊ मंडल में गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन के एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसके कारण प्रयागराज से गुजरने वाली चौरीचौरा समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन नंबर 12538-37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर 14, 16, 21, 23, 28 और 30 अप्रैल को निरस्त रहेगी। 11037 पुणे-गोरखपुर 17 अप्रैल और दो मई व 11038 गोरखपुर-पुणे 19 अप्रैल और तीन मई को निरस्त रहेगी। 15004 चौरीचौरा 26 अप्रैल से तीन मई और वापसी में 15003 चौरीचौरा 27 अप्रैल से चार मई को निरस्त रहेगी। वहीं 22549-50 गोरखपुर-प्रयागराज 27 अप्रैल से दो मई तक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली 12 अप्रैल से तीन मई, ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली 12 अप्रैल से तीन मई, 02564 नई दिल्ली-बरौनी 12 अप्रैल से द...