प्रयागराज, अप्रैल 10 -- पूर्वोत्तर रेलवे डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने का कार्य करा रहा है। जो कि अब अंतिम चरण में है। कार्य को अंजाम देने के लिये प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग की प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। जिस कारण इस माह के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। इनमें चौरीचौरा एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस और बापूधाम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, करीब 60 से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया गया है, जिससे प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें 15017-15018 काशी एक्सप्रेस 27 अप्रैल से तीन मई तक दोनों दिशाओं म...