मुजफ्फर नगर, मई 19 -- गांव चौरावाला में समाजसेवी डॉ. संजीव कुमार उर्फ संजू शर्मा द्वारा यूपी पुलिस में चयनित युवाओं और विभिन्न स्कूल कॉलेजों के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने युवाओं को फूलमाला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभाम्भ मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी व प्रसिद्ध कथाव्यास आचार्य कृष्ण शास्त्री ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। समाजेसवी डॉ. संजू शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे भी आज बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य पंकज माहेश्वरी ने कहा कि परिवार में शिक्षा और सम्मान का वातावरण बनाकर बच्चों को उच्च संस्कार प्रदान करें। सम्मान समारोह में क...