मिर्जापुर, नवम्बर 2 -- मिर्जापुर। नगर के गिरधर का चौराहा दुक्खी अखाड़ा के पास स्थित चौरा माता का रविवार को वार्षिक शृंगार किया गया। इसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री चौरा माता नवयवुक सेवा समिति की ओर से शृंगार और भंडारे का आयोजन किया गया था। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, पूर्व नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मां का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। समिति के राजन सिंह ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व एकादशी की तिथि से वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से लगातार माता का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। युवा टीम के नेतृत्व में पहली बार भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें मोहल्लेवासियों के अलावा अन्य लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया। भंडारे में महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी। ...