कानपुर, फरवरी 22 -- कानपुर देहात, संवाददाता। कानपुर- झांसी हाई-वे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा के पास शनिवार भोर पहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर से जा रहे श्रमिक की मौत हो गई, जबकि ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज क़े लिए भेजकर फरार डंपर चालक की तलाश शुरू की है। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव क़े पास कानपुर झांसी हाई -वे पर ईट लादकर जा रही ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से ट्रेक्टर ट्राली पलट गई, जबकि दुर्घटना क़े बाद अनियंत्रित हुआ डंपर हाई- वे किनारे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रेक्टर से जा रहे भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र क़े हलधरपुर गांव निवासी मजदूर अठारह साल क़े विजय पुत्र बाबू की मौके पर ही ...