जमशेदपुर, जून 21 -- पटमदा: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को पटमदा के चौरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित बच्चों को सुबह करीब 6:30 वजे से योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौरा में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के मनाया गया। मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, लिपिक एवं छात्र - छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पद्मासन, वक्रासन त्रिकोणासन, सर्वांगासन, पश्चिमोत्तानासन, चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन व उष्ट्रासन आदि आसनों का अभ्यास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...