औरैया, नवम्बर 24 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शासन की मंशा के अनुरूप संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत मिशन शक्ति 5.0 के 90 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद के विभिन्न बाजारों व चौराहों पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य बालश्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाना रहा। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में जागरूकता टीम ने लोगों से सीधा संवाद किया और पंपलेट वितरित कर महिलाओं और बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं, अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। महिला कल्याण विभाग से डीएमसी सपना देवी ने लोगों को बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसमें शामिल करवाने वाले तथा संपन्न कराने वाले दोनों पर दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। उन्होंने बालि...