मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग सड़क के चौराहों पर वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय बताएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के बाद जिले में यह कवायद शुरू की जा रही है। वायु प्रदूषण से लोगों के बचाव व इलाज के लिए मुजफ्फरपुर और गयाजी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। स्वास्थ्य विभाग चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लोगों को वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में आगाह करेगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता संदेश के लिए नगर निगम को पत्र भेजा जा रहा है। पिछले दिनों वायु प्रदूषण से बचाव और इलाज के लिए जिले में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...