वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के क्रम में ट्रैफिक विभाग की ओर से कुछ प्रमुख चौराहों, तिराहों पर लेफ्ट (बायीं) लेन फ्री की जाएगी। जिससे उन वाहन सवारों को बेवजह न रुकना पड़े जिन्हें बाईं ओर मुड़ना होगा। बायीं लेन फ्री न होने के कारण सिग्नल रेड होते ही उन लोगों को भी रुकना पड़ता है जिन्हें बायें मुड़ना हो। पूर्व में लंका चौराहे पर यह प्रयोग किया गया था। नरिया की ओर से आ रहे वाहनों को रविदास गेट की ओर मुड़ने के लिए फ्री लेन बनाई गई थी। पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण के बाद प्लास्टिक स्टिक लगवा कर एक बायां लेन फ्री कराने का निर्देश दिया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही वाहन सवारों ने प्लास्टिक के स्टिक को धक्का मारकर तोड़ दिया। पुलिसकर्मी भी इस नियम के प्रति उदासीन हो गए। अब प्लास्टिक स्टिक के बजाय मो...