फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के मुख्य चौराहों पर कहने को तो ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था कर दी गयी है फिर भी जाम के झाम से शहर के लोग उबर नही पा रहे हैं। मंगलवार को भी आईटीआई चौराहा समेत आवास विकास के चौराहे पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। आईटीआई चौराहे से लेकर तो लालगेट जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ट्रेफिक सिग्नल लगे होने के बाद भी इसका पालन कराने वाले पूरी तौर पर खामोश हैं। यही वजह है कि शहर में ट्रेफिक सिस्टम पूरी तरह से धराशायी हो रहा है। फतेहगढ़ के मिलेट्री चौराहा, आवास विकास तिराहा, लालगेट फब्बारा और आईटीआई, कादरीगेट चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल चालू हो चुके हैं। इसके बाद भी शहर में जाम के झाम से मुक्ति नही मिली है । मंगलवार को शहर के तिराहे चौराहों के जो हालात रहे उससे इस सिस्टम की हकीकत सामने आयी। इसमें...