संभल, नवम्बर 10 -- जनपद में ट्रैफिक पुलिस इन दिनों यातायात माह के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है। स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर, जिले में मौजूद ब्लैक स्पॉट्स पर हादसे रोकने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इन स्थानों पर सड़कों की खराब स्थिति, संकेतकों की कमी और अंधे मोड़ों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल जागरूकता से हादसे नहीं रुकेंगे, जब तक कि ब्लैक स्पॉट्स की सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती, जैसे सड़कों की मरम्मत, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाना।

हिंदी हिन्दुस्तान...