रांची, नवम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लालपुर, लाला लाजपात राय चौक, कोकर, कांटाटोली, बिरसा चौक, हिनू चौक, बूटी मोड़ चौराहे पर खड़े होकर ऑटो व ई-रिक्शा चालक सवारियां उठा रहे हैं। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। खासकर पिक आवर में सुबह और शाम के वक्त यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। आलम यह होता है कि चौराहे की एक से दूसरे छोर तक 50 मीटर की दूरी तय करने में 5-7 मिनट तक का समय लगता है। इस दौरान कई बार ट्रैफिक सिग्नल भी ग्रीन से रेड हो जाती है। वहीं, इन चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी मूकदर्शक बनी देखती रहती है। चौराहों पर 'लेफ्ट फ्री' का नहीं हो रहा पालन यही नहीं जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से शहर के क...