कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 33 शहर की तिर्वा क्रासिंग पर ट्रैफिक बूथ में लगे डीवीआर और मानीटर बंद पड़े फोटो 34 सदर कोतवाली में कंट्राेल रूम की स्क्रीन पर महज दो कैमरे ही दिख रहे फोटो 35 तिर्वा क्रासिंग पर बंद पड़े कैमरे फोटो 36 शहर के घंटाघर तिराहा पर लटक राह कैमरा कन्नौज, संवाददाता। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में हाई एलर्ट है और सुरक्षा को लेकर अफसर लगातार भ्सीड सार्वजनिक स्थानों पर जायजा ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा जांच हो रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर जहां एक ओर मुस्तैदी है तो वहीं हर गतिविधि पर निगरानी को लेकर शहर में सुरक्षा के लिए लगाए गए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी खंभों की शोभा बढ़ा रहे हैं। लाखों की लागत से लगाए गए ये कैमरे अपराध रोकने, और भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी के लिए लगाए गए थे...