कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज । यातायात माह शुरू हो चुका है और लोगों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर यातायात और पुलिस महकमे की कवायरद भी हर बार की तरह शुरू हो चुकी है। बावजूद इसके शहर की सड़कें रोजाना घंटों जाम का दर्द झेल रही हैं। शहर के अंदर से गुजरने वाली जीटी रोड, लखन तिराहा रोड, बस स्टॉप और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास सुबह और शाम जाम का नजारा आम बात हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत शहर के सराएमीरा स्थित बस स्टॉप के सामने होती है, जहां बसें आड़ी-तिरछी खड़ी हो जाती हैं। चालक सड़क के बीच में बस रोककर सवारी भरते हैं, वहीं फुटपाथ पर टेंपो चालकों ने स्टैंड बना रखा है। लोग कहते हैं कि जहां जगह मिली, वहीं टेंपो रोक लेते हैं। इस वजह से सड़क की आधी चौड़ाई वाहनों से घिर जाती है और कुछ ही मिनटों में जाम लग जाता है। लखन तिराहा रोड शहर का सबसे ...