रांची, दिसम्बर 8 -- शाहीन अहमद रांची। राजधानी में किसी भी स्तर पर यातायात के नियमों को तोड़ने वालों सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी तरह के वाहन चौक-चौराहों के पास खड़ा करने वालों की धरपकड़ करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। रांची यातायात पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए पांच बाइक दस्ता को तैनात किया जा रहा है। इस टीम को रोड पर खड़े वाहनों को जब्त करने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके बाद जुर्माना लगाने की कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, दायें-बायें मुड़कर किसी भी चौक-चौराहे पर वाहन लगाने वालों के कारण अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने से लोगों का कीमती समय भी जाया होता है। सड़कों पर वाहन लगाकर शहर की व्यवस्था में बाधक बनने वालों पर अब सख्ती करती जाएगी। बता दें कि शहर के हर मार्ग पर दुपहिया...