देवरिया, अप्रैल 8 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहे के समीप से कार सवारों ने रविवार की रात दुकानदार का रुपये के लेनदेन में अपहरण कर लिया और देवरिया सदर कोतवाली में ले जाकर छोड़ दिया। हालांकि मामला बरियारपुर थाने से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने उन्हें बरियारपुर थाने पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है और पकड़े गए आरोपियों से देर शाम तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। जबरिया दुकानदार को कार में बैठाने की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता चाय की दुकान चौराहे पर चलाते हैं। रात को कार से सवार कुछ युवक पहुंचे और उन्हें जबरिया अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कार में बैठाने की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भ...