फतेहपुर, जनवरी 9 -- थरियांव। सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार रात एक और किसान ने बीच चौराहे दम तोड़ दिया। लोगों ने सर्दी लगने से मौत की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थरियांव थाना क्षेत्र के चकीवा मलाव निवासी 75 वर्षीय जगरूप लोधी की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी थी। कोई संतान नहीं थी। चार बीघे करीब खेत थे। जो जगरूप ने बेच दिए थे। इन दिनों अपने साढ़ू की बेटी के यहां नगरा सरांय साबा हथगाम में रहता था। गुरुवार को चकीवा चौराहे आया था। यहीं एक गुमटी के पास पड़े तख्त में देर शाम चादर ओढ़कर लेट गया था। सर्दी अधिक होने के कारण देर रात ही उसकी सांसे थम गईं। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग चौराहे पर पहुंचे तो जगरुप को मृत हालत में तख्त पर पढ़ा हुआ पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को...