शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- सिधौली क्षेत्र के पैना बुजुर्ग गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल फुटेज में एक दबंग युवक खुलेआम बीच चौराहे पर सब्जी बेचने वाले युवक की डंडों से पिटाई करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर बचाने की गुहार लगाता दिख रहा है और कह रहा है कि तुम्हारे मुकदमे में राजीनामा कर दूंगा, लेकिन इसके बावजूद हमलावर उसे लगातार पीटता रहा। घटना के समय आसपास मौजूद कई लोग बचाव में आगे आने के बजाय वीडियो बनाते रहे। कुछ लोगों को तो मारपीट कर रहे आरोपी को यह कहते भी सुना गया कि हड्डी पर मत लगाना, टूट जाएगी। इस बर्बरता ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। पीड़ित सब्जी विक्रेता की पहचान अचल कुमार पुत्र बाबूराम, निवासी पैना खुर्द उर्फ सुंदर नगर के रूप में हुई है...