संतकबीरनगर, मई 18 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर सड़क की पटरियों पर ठेले वालों तथा कुछ दुकानदारों का अवैध कब्जा है। जिससे लोगों को बाइक तक खड़ी करने में काफी दिक्कत झेलना पड़ता है। आए दिन लोगों को जाम की समस्या झेलना पड़ रहा है। आवागमन में दिक्कत ना हो इसके लिए चौराहे पर होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन उनकी बातों को लोग अनसुना कर देते हैं और जबरन सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को दिक्कत झेलना पड़ रहा है। नाथनगर -बस्ती मार्ग पर महुली कस्बा पड़ता है । महुली में बस स्टैंड तिराहा व दक्षिण चौराहा अतिक्रमण की चपेट में है। सड़क की पटरियों पर कब्जा हर कोई देख रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी रोजाना अवैध कब्जा तथा जाम की समस्या से रूबरू होत...