इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो-7 सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर निरीक्षण करते चेयरमैन बकेवर, संवाददाता। कस्बा के चौराहे के सौंदर्यीकरण कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ नगर पंचायत चेयरमैन ने स्थिति का जायजा लिया। चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए आसपास के बिजली के कुछ पोलों को शिफ्ट करना पड़ेगा। नगर पंचायत बकेवर कस्बा के अंदर वाले चौराहा का सौंदर्यीकरण करा रही है। जिसके लिए रूपरेखा बनाकर शासन को भेजी गई। चौराहे के एक साइड में पहले की बनी प्याऊ वाली पानी की बन्द पड़ी टँकी व वाटर कूलर हटवाया जाएगा। नगर पंचायत चेयरमैन विवेक यादव ने बताया कि चौराहे की सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत प्रदान कर दी है। सौंदर्यीकरण के तहत चौराहे को गोल चौराहा का रूप दिया जाएगा। जिसके तहत चौराहे के बीच में पांच फीट व्यास की गोलाकार एक आकृति बनवाई जाएगी।...