फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज में गुरुवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता ने तो संचालन वितरक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने की। कार्यक्रम में शहर में जाम की समस्या पर चर्चा हुई। मांग की गई कि अतिक्रमण अभियान के बाद ई-रिक्शा एवं फुटपाथ पर ठेले, सब्जी वालों के लिए जगह चिन्हित करने की मांग की गई। वहीं चौराहा एवं तिराहे से 100 मीटर की दूरी पर नो वेंडिंग जोन बनाने की मांग हुई। इस मौके पर मुख्य अथिति प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे, बद्री विशाल गुप्ता, फरहत अली सिद्दीकी, सरदार गुरमीत सिंह समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...