गिरडीह, मई 24 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के चौक चौराहे व भीड़-भीड़ वाले इलाकों में सड़क यातायात के नियमों का पालन में कमी देखी जा रही है। जिससे सड़क हादसे में काफी इजाफा हो गया है। लोगों का कहना है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए चौराहे और टी-मुहाना चौक पर ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक सिग्नल बहाल करना आवश्यक हो गया है। सड़क दुर्घटना वाहन चालकों द्वारा अत्याधिक गति व लापरवाही से वाहन चलाने तथा कम उम्र के बच्चे को तेज गति से वाहन चलाने के कारण हो रहा है। जिसको वाहन चलाने के नियम मालूम नहीं होता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। बिना हेलमेट और लाइसेंस गाड़ी चलाना खतरनाक जानकारों का कहना है कि प्रखण्ड में दो पहिया वाहन चालकों में ह...